After the ban on sale of bidi, cigarettes, paan and tobacco-gutkha after liquor in Rajasthan, there was a huge crowd of people at the shops. In Dausa, long lines were seen from the queues seen on trains, planes and liquor shops. The police tried to get social distancing at many places, but due to the large crowd, social distancing kept flying. In view of the situation, the administration had to close the shops.
राजस्थान में शराब के बाद बीड़ी, सिगरेट, पान और तंबाकू-गुटखा की बिक्री पर लगी रोक हटने के बाद दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. दौसा में तो ट्रेन, प्लेन और शराब की दुकानों पर दिखने वाली कतारों से भी लंबी लाइनें नजर आईं। पुलिस ने कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने का प्रयास किया लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं। हालात को देखते हुए प्रशासन को दुकानों को बंद करवाना पड़ा.
#Rajasthan #Lockdown #RajasthanBidiCigaretteShop